बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा- 'हमारे संपर्क में JDU के कई नेता, जल्द होगी NDA में बड़ी टूट' - लोजपा में टूट

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने जेडीयू (JDU) को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने ही दल के नेताओं को धोखा देने का काम किया है. जेडीयू के कई एमएलए (MLA) उनके संपर्क में हैं. इतना ही नहीं एनडीए (NDA) के भी कई दलों में भारी टूट की संभावना है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jul 8, 2021, 11:01 PM IST

बेगूसराय:आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) के तहत लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) को पीठ पर खंजर भोंकने वाला बताया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर अपने ही दल के नेताओं को धोखा देने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-पदभार ग्रहण करते ही पशुपति ने खुद को बताया रामविलास का उत्तराधिकारी, कहा- 'चिराग के कोर्ट जाने से कुछ नहीं होगा'

''बिहार में आने वाले समय में मध्यावधि चुनाव तय है और नीतीश कुमार के कई एमएलए उनके संपर्क में हैं. इतना ही नहीं एनडीए के भी कई दलों में भारी टूट की संभावना है. नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और मध्यावधि चुनाव को कोई टाल नहीं सकता है.''- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा

चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार और उनके दल के नेताओं पर लोजपा को तोड़ने का आरोप लगाया. नीतीश कुमार ने ऐसे नेताओ को केंद्र में मंत्री न बनाकर ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुझे कमजोर करने के लिए ही जदयू कोटे से पशुपति कुमार पारस को केंद्र में मंत्री बनाया. नीतीश कुमार ने उनके दल को तोड़ने के साथ उनके परिवार को भी तोड़ दिया.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पापा रामविलास पासवान कभी पसंद नहीं करते थे, क्योंकि नीतीश कुमार की शैली उन्हें पसंद नहीं थी. उन्होंने राम के हनुमान के सवाल को टालते हुए कहा कि फिलहाल उनका सारा ध्यान दल को मजबूत करने में लगा है.

ये भी पढ़ें-BJP ने चिराग को लताड़ा, कहा- पारस के मंत्री बनाने के PM के फैसले पर सवाल न उठाएं

बता दें कि कुछ दिन पहले लोजपा में टूट हुई थी. पारस के साथ कुल पांच सांसद चिराग से अलग हो गये. सांसदों ने चिराग की जगह पारस को संसदीय दल का नेता बना दिया. पारस अपने गुट के लोगों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बने. वहीं, चिराग ने भी अपने गुट के लोगों के साथ मिलकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी और खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया. लोजपा दो खेमों में बंट चुकी है. एक गुट पारस का है तो दूसरा चिराग का है. दोनों गुट खुद को असली लोजपा बता रहे हैं. मामला अभी चुनाव आयोग में है

ABOUT THE AUTHOR

...view details