बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बाल दिवस पर बाल संसद कार्यक्रम का आयोजन - Childrens Parliament program organized

बाल संसद विद्यालय के बच्चे-बच्चियों का एक मंच है. इससे जीवन कौशल का विकास, बच्चों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने, विद्यालय गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाने, विद्यालय को आनंददायी, सुरक्षित और साफ सुथरा रखना है.

बेगुसराय में रोशनी कार्यक्रम

By

Published : Nov 15, 2019, 8:14 AM IST

बेगूसराय: जिले के सुशील नगर में बाल दिवस के अवसर पर नगर उच्च विद्यालय में बाल संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धाटन जेल एसपी बृजेश कुमार नगर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राम पंडित और बरौनी चर्च के फादर जेरी डेविड और जेरी डेविड ने किया.

स्वच्छ वातावरण का लिया संकल्प
कार्यक्रम के दौरान बाल सांसदो ने गांव समाज और परिवार में बच्चों के अधिकार और सर्वांगीण विकास के लिए शपथ लिया. बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में लगभग 12 सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया.बच्चों ने अपने आस-पास के वातावरण को सुरक्षित और बाल शोषण से मुक्ती को लेकर भी शपथ लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

18 गांव के बच्चों ने लिया भाग
इस बाबत कार्यक्रम के मैनेजर अलख निरंजन दास सज्जन ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल एसपी बृजेश कुमार थे. मौके पर बाल संसद में 18 गांव लगभग 12 सौ बच्चे ने भाग लिया.

क्या है बाल संसद?
मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर शैक्षणिक गुणवत्ता मिशन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के समस्त सरकारी विद्यालयों में बाल संसद का गठन होता हैं. बच्चों के इस संसद के माध्यम से सुशिक्षित समाज निर्माण के लिए विद्यालय के बच्चे अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कला संस्कृति के अलावा अपने अधिकारों पर खुलकर बातें करते हैं.

अलख निरंजन दास सज्जन, बाल संसद कार्यक्रम आयोजिका

बाल संसद का उद्देश्य
बाल संसद विद्यालय के बच्चे-बच्चियों का एक मंच है.इससे जीवन कौशल का विकास, बच्चों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने, विद्यालय गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाने, विद्यालय को आनंददायी, सुरक्षित और साफ सुथरा रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details