बेगूसराय: बिहार केबेगूसराय जिले में एक बच्चे के अपहरण और उस पर धारदार हथियार से हमला (Child kidnapped and beaten up in Begusarai) करने का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्चे के परिजनों का आरोप है कि अपरहरण के बाद एक लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर बच्चे को धारदार हथियार से जख्मी कर दिया. परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:अपहरण के बाद किशोर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित के परिजनों ने बृहस्पतिवार को बेगूसराय के एसपी (Begusarai SP Yogendra Kumar) योगेंद्र कुमार से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police station) के राजा डुमरी मिर्जापुर बनद्वार के रहने वाले दीपक कुमार ने अपने लिखित आवेदन में जिले के एसपी को बताया है कि 2 मई को उनके बच्चे आर्यन कुमार को अपहरण किया गया था. उसके बाद एक लाख रुपये की फिरौती की मांग मोबाइल पर की गई थी. फिरौती नहीं देने पर उसके पूरे शरीर पर धारदार हथियार से बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया. जब घायल होने के बाद बच्चा बेहोश हो गया. उसे मरा हुआ समझकर पान गाछी के एक बगीचा में फेंक दिया.