बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में बच्चे का अपहरण कर पिटाई, SP से मिले पीड़ित के परिजन, कहा- बेखौफ घूम रहे आरोपी - बेगूसराय में बच्चे का अपहरण

बिहार के बेगूसराय में फिरौती के लिये बच्चे के अपहरण (Child kidnapped In Begusarai) और उसकी पिटाई के मामले में पुलिस पीड़ित के परिजनोें ने एसपी शिकायत की. उनका आरोप है कि अपहरण और धारदार हथियार से हमला करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

Kidnapped child
Kidnapped child

By

Published : May 13, 2022, 10:49 AM IST

बेगूसराय: बिहार केबेगूसराय जिले में एक बच्चे के अपहरण और उस पर धारदार हथियार से हमला (Child kidnapped and beaten up in Begusarai) करने का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्चे के परिजनों का आरोप है कि अपरहरण के बाद एक लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर बच्चे को धारदार हथियार से जख्मी कर दिया. परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:अपहरण के बाद किशोर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित के परिजनों ने बृहस्पतिवार को बेगूसराय के एसपी (Begusarai SP Yogendra Kumar) योगेंद्र कुमार से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police station) के राजा डुमरी मिर्जापुर बनद्वार के रहने वाले दीपक कुमार ने अपने लिखित आवेदन में जिले के एसपी को बताया है कि 2 मई को उनके बच्चे आर्यन कुमार को अपहरण किया गया था. उसके बाद एक लाख रुपये की फिरौती की मांग मोबाइल पर की गई थी. फिरौती नहीं देने पर उसके पूरे शरीर पर धारदार हथियार से बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया. जब घायल होने के बाद बच्चा बेहोश हो गया. उसे मरा हुआ समझकर पान गाछी के एक बगीचा में फेंक दिया.

देखें वीडियो



जब बच्चा होश में आया और चिल्लाने लगा. उसके बाद लोगों ने चौकीदार को इसकी सूचना दी. चौकीदार ने थाने को इस बच्चे के मिलने की सूचना दी. पुलिस ने एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. उसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई. परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. इस संबंध में पिता दीपक कुमार ने बताया कि घटना के आरोपी बेखौफ घूम रहे है. पुलिस अब तक अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है. वहीं, पीड़ित आर्यन कुमार ने बताया कि उसका साइकिल से अपहरण कर उसे ब्लेड से जगह-जगह काट कर जख्मी कर दिया गया था. जिले के एसपी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें:सुपौल में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, किसी को कहने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details