बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: गंगा स्नान के दौरान 3 बच्चे डूबे, एक की मौत - बेगूसराय में गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत

बेगूसराय में गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत (child Dead In Ganga River At Begusarai) हो गई, वहीं स्नान करने गये दो को आसपास के लोगों ने बचा लिया. पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ नदी में शव की खोजबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jun 9, 2022, 1:26 PM IST

बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में गंगा नदी में डूबकर एक बच्चे कीमौतहो गई. बताया जाता है कि तीन लोग मुंडन समारोह के बाद गंगा नदी में स्नान करने (Drowned In Ganga river In Begusarai) गए थे. इसी दौरान 2 लड़कियां समेत तीन बच्चे पैर फिसलने के कारण नदी में डूबने लगे. आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों लड़कियों को बचा लिया, लेकिन एक बच्चे को नहीं बचा पाए. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी विक्रांत ठाकुर के पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढे़ं:कैमूर में मासूम की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मुंडन के लिए आये थे परिवार के लोग: दरअसल, आज के दिन परिवार के सारे लोग मुंडन संस्कार के लिए मटिहानी गंगा घाट आए हुए थे. उसी दौरान दो लड़की और एक बच्चा गंगा स्नान करने के लिए गए गंगा नदी में डूबने लगे. जिसके बाद वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों लड़कियों को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन बच्चे विशाल को नहीं निकाल पाए. बच्चे के डूबने के बाद बहुत देर तक लोगों ने ढ़ूंढने की कोशिश की लेकिन नदी का बहाव इतना तेज था कि बच्चे का शव बरामद नहीं हो पाया.

यह भी पढे़ं:शिवहर: पानी की बाल्टी में डूबने से 2 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

स्थानीय लोगों ने बच्चे के गंगा नदी में डूबने की जानकारी नजदीकी पुलिस थाने को दी. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. बच्चे के शव को ढ़ूंढने की कोशिश जारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details