बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: गंगा नदी में डूबने 3 साल के बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - बच्चे की मौत

नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिसकी वजह से सन्हा पूर्वी में गंगा नदी में डूबने से मासूम बच्चे की मौत हो गई.

Child dies due to drowning in river
नदी में डूबने से बच्चे की मौत

By

Published : Sep 2, 2020, 1:37 PM IST

बेगूसराय:साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा मंगलवार की सुबह एक छोटी बच्ची के साथ महारानी अस्थान के नीचे गंगा नदी के बीचों-बीच बने पुलिया पर खेल रहा था. खेलते समय बच्चे ने अपना पैर पानी में धोने का प्रयास किया. इसी कड़ी में बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी के बीच चला गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

डूबने से बच्चे की मौत
साथ खेल रही बच्ची ने घर आकर परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की ओर से नाव के सहारे खोजबीन शुरू की गई. तकरीबन 3 घंटे की खोजबीन के बाद शव को गंगा नदी से बाहर निकाला जा सका. इस दौरान गंगा तट पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा रही. मृतक की पहचान के सनहा पूर्वी पंचायत के वार्ड 1 निवासी बुधन साह के 3 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों की ओर से घटना की सूचना साहेबपुर कमाल थाना को दी गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर एसआई राजीव कुमार, सीआई साहेबपुरकमाल, थानाध्यक्ष सुदीन राम एसआई दिवाकर सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details