बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident in Begusarai: सड़क पार कर समोसा लेने जा रहा था मासूम, तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा - Shradh Ceremony in Begusarai

बिहार के बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत (Child Died in Road Accident) हो गई है. बच्चा अपने परिवार के साथ श्राद्ध कर्म के बाद शुद्धि के लिए गंगा स्नान करने सिमरिया घाट गया था. वहां से लौटने के पहले ये हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना
बेगूसराय में सड़क दुर्घटना

By

Published : Feb 6, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 1:34 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में श्राद्ध कर्म (Shradh Ceremony in Begusarai) के बाद शुद्धि के लिए गंगा स्नान कर लौट रहे एक बच्चे को एक पिकअप ने रौंद दिया है. इस घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बच्चा अपने मां-बाप का तीन बेटियों पर इकलौता लड़का था. उसकी मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना चकिया सहायक थाना क्षेत्र के सिमरिया पूल के पास की है. बताया जा रहा है कि रविवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क पार करने के दौरान बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें-बेगूसराय में मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे 5 लोग हादसे का शिकार, गड्ढे में पलटी मैजिक

मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल:बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बच्चे की पहचान जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत वॉर्ड संख्या 14, चौकी टॉड़ गांव के रहने वाले गौतम साह के 8 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध मे मां गेलिया देवी ने बताया कि बहन के ससुर के श्राद्ध कर्म के बाद शुद्धि के लिए सिमरिया गंगा स्नान करने आए थे. इसी दौरान यहां से लौटने से पहले ये हादसा हो गया. वहीं बेटे की मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

"बहन के ससुर के श्राद्ध कर्म के बाद शुद्धि के लिए सिमरिया गंगा स्नान करने आए थे. इसी दौरान यहां से लौटने से पहले ये हादसा हो गया. रवि सड़क पार कर रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे रौंद दिया."-गेलिया देवी, बच्चे की मां

समोसा लेने जा रहा था रवि:घरवालों ने बताया कि गंगा स्नान के बाद सभी लोग घर जाने की तैयारी में जुटे थे और जैसे ही देर शाम सभी लोग सड़क पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान रवि रोड क्रॉस कर समोसे लेने जा रहा था. वहीं तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दुघर्टना की सूचना चकिया थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details