बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में श्राद्ध कर्म (Shradh Ceremony in Begusarai) के बाद शुद्धि के लिए गंगा स्नान कर लौट रहे एक बच्चे को एक पिकअप ने रौंद दिया है. इस घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बच्चा अपने मां-बाप का तीन बेटियों पर इकलौता लड़का था. उसकी मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना चकिया सहायक थाना क्षेत्र के सिमरिया पूल के पास की है. बताया जा रहा है कि रविवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क पार करने के दौरान बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें-बेगूसराय में मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे 5 लोग हादसे का शिकार, गड्ढे में पलटी मैजिक
मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल:बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बच्चे की पहचान जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत वॉर्ड संख्या 14, चौकी टॉड़ गांव के रहने वाले गौतम साह के 8 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध मे मां गेलिया देवी ने बताया कि बहन के ससुर के श्राद्ध कर्म के बाद शुद्धि के लिए सिमरिया गंगा स्नान करने आए थे. इसी दौरान यहां से लौटने से पहले ये हादसा हो गया. वहीं बेटे की मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.