बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जरा संभल कर चलाओ : सड़क किनारे खेल रहे सात वर्षीय बच्चे को बाइक ने कुचला - Child Died In Road Accident

बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident in Begusarai) हुआ है. एक तेज रफ्तार बाइक ने 7 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. बाइक एक नाबालिग बच्चा चला रहा था. आनन-फानन में घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में सड़क हादसा
बेगूसराय में सड़क हादसा

By

Published : Jun 9, 2022, 7:40 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक बच्चे की सड़क हादसे में मौत (Child Died In Road Accident) हो गई. मृतक 7 वर्षीय बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे कुचल दिया. घटना खोदावंदपुर थाना (Khodawandpur Police Station) क्षेत्र के खोदावंदपुर मुसहरी टोला की है. बताया जा रहा है कि बच्चा सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर

घर में मचा कोहराम:जानकारी के अनुसार मुकेश ठाकुर का 7 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार घर के पास सड़क किनारे खेल रहा था. तभी तेज रफ्तार बाइक चला रहा नाबालिग लड़के ने सत्यम को ठोकर मार दी. जिसमें सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए बेगूसराय लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें:बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल

पुलिस जांच में जुटी:घटना की सूचना पर खोदावंदपुर थाना पुलिस मृतक के घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि बाइक सवार एक नाबालिग बच्चा था. उसी ने बाइक से टक्कर मार दी. बच्चे की मौत से घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details