बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक बच्चे की सड़क हादसे में मौत (Child Died In Road Accident) हो गई. मृतक 7 वर्षीय बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे कुचल दिया. घटना खोदावंदपुर थाना (Khodawandpur Police Station) क्षेत्र के खोदावंदपुर मुसहरी टोला की है. बताया जा रहा है कि बच्चा सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर
घर में मचा कोहराम:जानकारी के अनुसार मुकेश ठाकुर का 7 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार घर के पास सड़क किनारे खेल रहा था. तभी तेज रफ्तार बाइक चला रहा नाबालिग लड़के ने सत्यम को ठोकर मार दी. जिसमें सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए बेगूसराय लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.