बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहरदेखने को मिला है. जहां, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर (Road Accident In Begusarai) पंचायत के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने 6 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दिया, जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने (Road Jam In Begusarai) कई घंटों तक सड़क जामकर प्रदर्शन किया. फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-Road Accident In Khagaria: माघी पूर्णिमा स्नान के लिए जा रहे लोगों का ऑटो पलटा, 3 लोग घायल
बता दें कि, मृतक बच्चे की पहचान मुख्तियारपुर पंचायत के विशनपुर निवासी मुकेश कुमार राय के 6 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता गया कि, भगवानपुर में ऑटो ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपरा समसा पीडब्ल्यूडी पथ को मानोपुर विशनपुर के समीप घंटो जामकर आवागमन बाधित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाकर जाम हटवाया है.