बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में झाड़ फूंक के चक्कर में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. दरअसल खेलने के दौरान बच्चे को सांप ने काट (child died due to snake bite in begusarai) लिया था, जिसके बाद परिजनों ने इलाज के बजाय घंटो झाड़ फूंक में समय बर्बाद कर दिया. बाद में परिजन बच्चे को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी. वहां, मौजूद डाक्टर काफी कोशिशों के बाद भी बच्चे को नहीं बचा सके. घटना बलिया थाना क्षेत्र (Ballia Police Station) के सिमरिया गांव की है.
ये भी पढ़ेंःक्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप काटने से बच्चे की मौत, DM ने सेंटर प्रभारी को किया सस्पेंड
मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के मौलाना चक वार्ड संख्या 13 छोटी बलिया के रहने वाले चंदन पासवान के 12 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि लगभग 7 महीनों से पूरा परिवार सिमरिया गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में रहकर मजदूरी कर रहा है. इसी बीच मंगलवार को बच्चे को खेलते समय सांप ने काट लिया. जिसके बाद बच्चे की जान बचाने के लिए परिजन उसे पास के ही एक स्थान पर झाड़-फूंक के लिए ले गए. जहां काफी देर तक झाड़-फूंक कराने के बाबजूद बच्चे की तबीयत में कोई सुधार नहीं आया.