बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: खेलते-खेलते बागमती नदी में गिरा बच्चा, डूबने से हुई मौत - child drown in Bagmati river

घटना बखरी थाना क्षेत्र के महादेव चौक गांव की है. बताया जाता है महादेव चौक निवासी शंभू महतो का 12 वर्षीय पुत्र फंटूश कुमार बागमती नदी के किनारे बांध पर खेल रहा था. इसी दौरान वो बागमती नदी में गिर गया.

खेलते-खेलते बच्चा पहुंचा बागमती नदी के पास

By

Published : Oct 15, 2019, 9:05 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक 12 वर्षीय बच्चे की बागमती नदी में डूबने से मौत हो गई. खेलने के दौरान बच्चा बांध के पास पहुंच गया और बागमती नदी में गिर गया. जिसकी वजह से पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


खेलने के दौरान नदी में गिरा
घटना बखरी थाना क्षेत्र के महादेव चौक गांव की है. बताया जाता है महादेव चौक निवासी शंभू महतो का 12 वर्षीय पुत्र फंटूश कुमार बागमती नदी के किनारे बांध पर खेल रहा था. इसी दौरान वो बागमती नदी में गिर गया. डूबने के बाद स्थानीय लोग फंटूश को बाहर निकालकर डॉक्टर के पास ले गए. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई.

परिजन का बयान


पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details