बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले मेंबिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही साम्हो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा दिया है.
इसे भी पढ़ें : छूटे हुए सामान के पीछे भाग रहा था यात्री... बस ने कुचलकर मार डाला
घटना साम्हो थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त घटी जब बच्चा अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ बहियार में बकरी चराने गया था तभी टूटकर गिरे 11 हजार तार की चपेट में आ गया. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद अन्य बच्चे सुरक्षित बच गये. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, इस मामले में बिजली विभाग की संवेदनहीनता भी देखी गई. सूचना के घंटों बाद विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे.
मृत बच्चे की पहचान सलहा बिन्दटोली वार्ड संख्या 13 के रहने वाले चितरंजन बिंद का 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ शीतल कुमार के रूप में की गई है. गांव वालों ने बताया कि मंगलवार की शाम मोहल्ले के 4 बच्चों के साथ बकरी चराने के लिए गांव से पश्चिम दिशा स्थित बिजुलिया बहियार गया था. तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया. घटना की सूचना साथ गए बच्चों ने परिजनों दी. घटना की सूचना मिलते ही साम्हो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में ट्रक से 45 लाख की शराब बरामद, पंचायत चुनाव के दौरान खपाने की थी योजना