बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: जहरीला पदार्थ खाने से एक बच्चे की मौत, चार की हालत नाजुक - जहरीला पदार्थ खाने से एक बच्चे की मौत

जहरीला खाद्य पदार्थ खाने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

child die after consuming poisonous substances
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Oct 16, 2020, 1:47 PM IST

बेगुसराय: जिले के सूर्यपुरा गांव में एक महादलित परिवार के एक बच्चे की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई, जबकि चार बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


बच्चे की मौत
जिले में गांव के दुर्गा मंदिर के पास खेलने के दौरान मैदान में खाने की कोई चीज पड़ी हुई थी, इसे बच्चों ने उठाकर खा लिया जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई. इसके साथ ही कुछ देर बाद ही सभी बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा. आनन-फानन में परिजन और आसपास के लोग सभी बच्चों को ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए. ग्रामीण चिकित्सक ने सभी बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया.


चार बच्चों की स्थिति नाजुक
पीड़ित बच्चों को बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में ही जालो पासवान के सात वर्षीय पुत्र राजा कुमार की मौत हो गई, जबकि, जालो पासवान के दूसरे पुत्र रोहन कुमार, पुत्री जुली कुमारी, भगना भोला कुमार और जालो पासवान के भाई कन्हैया पासवान के पुत्र विवेक कुमार का इलाज एक नीजी अस्पताल में चल रहा है. इन सभी बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गा स्थान पर साप्ताहिक बाजार लगता है. इस बाजार के दौरान किसी ने यहां जहरीला खाद्य पदार्थ छोड़ दिया होगा. जिसे खाने से बच्चों की ये हालत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details