बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में से 5 दिनों से लापता 4 वर्षीय मासूम बच्चे का शव लाल नयागांव थाना क्षेत्र में दियारा स्थित गंगा किनारे से पुलिस ने बरामद (Child Dead Body Recovered In Begusarai) किया है. परिजनों का आरोप है कि मासूम की हत्या (Murder In Begusarai) के बाद शव गंगा नदी किनारे फेंक गया है. मासूम की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बेल्सर पंचायत निवासी संजीव कुमार के 4 वर्षीय पुत्र निकुंज कुमार के रूप में की गई है. वह बेगूसराय के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहपुर पंचायत के सिंहपुर गांव में अपने ननिहाल से 3 दिसंबर लापता था.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में JAP कार्यकर्ता की हत्या, 5 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार
"घर से 4 किलोमीटर दूर गंगा नदी के किनारे से बच्चे का शव बरामद किया गया है. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन यह साफ तौर पर हत्या का मामला है. बच्चे को लापता हुए तकरीबन 96 घंटे हो चुक था. लेकिन शव को देखने से पता चलता है कि उसे 48 घंटे पहले डूबाकर मारा गया है."-मन्नू कुमार, मृतक के मामा