बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai news: सरस्वती पूजा से पहले बच्चे का शव बरामद, परिजनों का आरोप- मुंह दबाकर मार डाला - Begusarai News

बिहार के बेगूसराय में बच्चे का शव बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक बच्चा सरस्वती पूजा के लिए घर से निकला था. जब देर शाम होने के बाद घर नहीं लौटा, तब उसके परिजन खोजबीन करने लगे. उसके बाद आज सुबह उसका शव मिला. परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्चे की मुंह दबाकर हत्या की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में बच्चे का शव बरामद
बेगूसराय में बच्चे का शव बरामद

By

Published : Jan 26, 2023, 1:07 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में 5 साल के मासूम बच्चे का शवकेले के बगान से बरामद हुआ है. मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरमपुर गांव में एक बच्चे की लाश की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, परिजनों का आरोप है कि बच्चे के मुंह को दबाकर हत्या कर दी गई है.

ये भी पढ़ें :Murder In Begusarai : माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी की हत्या, बदमाशों ने मारी गोली


बच्चे का शव बरामद:बुधवार की शाम में खोरमपुर गोरीयारी गांव में सरस्वती पूजा की तैयारी के लिए मासूम अपने घर से निकला था. जब देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तब उसके मां-पिता अपने बच्चे को ढ़ूंढने लगे. जबकि परिजनों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली तब पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. जिसके बाद रात करीब 10 बजे केले के बगान से उस बच्चे का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान खोरमपुर गोरीयारी निवासी सौरभ कुमार (पिता संजीव दास) के रूप में हुई है.

रात 10 बजे मिला शव:मृतक के पिता संजीव दास ने बताया कि गांव में सरस्वती पूजा को लेकर बच्चा कल घर से बाहर निकला था. जब देर शाम तक वापस लौट कर घर नहीं आया. जिसके बाद देर शाम होने के बाद बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. इसके बाद रात करीब 10 बजे के आसपास घर के बगल में केले के बागान में सौरभ का शव मिला.

किसी से कोई दुश्मनी नहीं: परिजनों ने आगे बताया कि हमलोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उसके बावजूद बच्चे की हत्या कर दी गई. वहीं मटिहानी थाना के पुलिस पदाधिकारी सुरेश रजक ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"गांव में सरस्वती पूजा को लेकर बच्चा कल घर से बाहर निकला था. जब देर शाम तक वापस लौट कर घर नहीं आया. जिसके बाद देर शाम होने के बाद बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. इसके बाद रात करीब 10 बजे के आसपास घर के बगल में केले के बागान में सौरभ का शव मिला"- संजीव दास, पिता

ये भी पढ़ें-सुपौल में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से कुछ दूर पर मिली लाश



ABOUT THE AUTHOR

...view details