बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में नदी में बच्चे का शव बरामद (Child Body Recovered From Gandak River) होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर गांव की है. मृतक की पहचान अंकुश कुमार (4 वर्ष) के रूप में की गई है. बच्चा शनिवार शाम करीब पांच बजे से लापता था. रविवार की अहले सुबह बूढ़ी गंडक नदी से बच्चे का शव बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-सुपौल में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से कुछ दूर पर मिली लाश
नदी से बच्चे का शव बरामद: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव निवासी रामलखन महतों का 4 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार शनिवार की शाम 5 बजे से लापता था. परिजन समेत ग्रामीणों ने रातभर बच्चे की खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. आज सुबह बिक्रमपुर सुर्यपुरा पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी में लगे बेरिकेटिंग में फंसा मासूम का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. बच्चे का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद भगवानपुर थाना के एसआई नवीन कुमार, एएसआई अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP