बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन मेला का आयोजन, 4 लाभुकों को सौंपी गई चाबी - अंबेडकर पार्क

बेगूसराय के बलिया प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन मेला का आयोजन किया गया. जिसके तहत 6 चरण में 4 लाभुकों को ई-रिक्शा और ऑटो चाबी सौंपी गई.

Transport Fair organized
परिवहन मेला का आयोजन

By

Published : Sep 10, 2020, 7:28 PM IST

बेगूसराय:जिले के बलिया प्रखंड परिसर स्थित अंबेडकर पार्क में गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन मेला का आयोजन किया गया. पंचायतों से प्रखंड मुख्यालय तक सुलभ तरीके से आवागमन करने और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के छठे चरण के मेले में एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार ने विभिन्न पंचायत के चार लोगों को वाहन की चाबी मुहैया कराई.

वाहन मेले का आयोजन
एसडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत इस मेले में भवानंदपुर पंचायत के सवेन्द्र राम, पाचु राम और ताजपुर पंचायत के उपेन्द्र तांती को ऑटो और पोखड़िया निवासी चन्द्रहास कुमार को ई-रिक्शा की चाबी दी गई. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से ऑटो पर 1 लाख और ई-रिक्शा पर अधिकतम 70 हजार की सब्सीडी दी जाती है.एसडीओ ने बाताया कि यह लाभ एससी-एसटी और ओबीसी को दिया जाता है. उन्होंने बताया कि बलिया में इस योजना का लाभ लेने के लिये 100 आवेदन प्राप्त हुये थे. जिसमें 47 आवेदन की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

रिक्शा की चाबी लेते लाभुक

35 लाभुकों को सौंपी गई वाहन की चाबी
मेले के छठे चरण तक 35 वाहन की चाबी लाभुकों को सौंप दी गयी है. जिस वाहनों में 8 ई-रिक्शा, एक बोलेरो, एक मारूति और ऑटो है. उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य है कि भावी परिवहन व्यवस्था कायम रखा जाए. साथ ही कमजोर वर्ग में रोजगार सृजन करना है. एसडीओ ने बताया कि इन वाहनों की खरीद पर लाभुकों को अनुदान की राशि वाहन के खरीद पर 50 फीसदी या अधिकतम 1 लाख तक दी जाती है. जबकि ई-रिक्शा की खरीद पर 50 फीसदी या अधिकतम 70 हजार दी जाती है. वाहन मेले में जेडीयू कार्यकर्ता मृत्युंजय कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details