बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पर जमकर हो रही कद्दू की खरीदारी, आसमान छू रहे दाम - chhath news

चार दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन नहाय-खाय को कद्दू-भात खाने का विधान है. इसको देखते हुए विक्रेता मनमाने दामों पर इसकी बिक्री कर रहे हैं.

चार दिवसीय छठ अनुष्ठान के पहले दिन कद्दू की खरीदारी को उमड़ी भीड़

By

Published : Oct 31, 2019, 1:16 PM IST

बेगूसराय: लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इस दिन व्रतियों के कद्दू-भात खाने का विधान है. बाजार में कद्दू की बहुत मांग हैं. इसको देखते हुए विक्रेता मनमाने दामों पर इसकी बिक्री कर रहे हैं.

50 से 70 रुपये किलो बिक रहा कद्दू
जिले के नगर निगम के प्रमुख बाजारों में बड़ी तादाद में कद्दू बेचे जा रहे हैं. लोगों के खरीदने की अनिवार्यता को देखते हुए अचानक इसके दाम काफी ऊंचे हो गए हैं. यह 50 से 70 रुपये किलो बिक रहा है. छठ व्रतियों ने बताया कि नहाय-खाय के दिन कद्दू खाना जरूरी होता है. जिससे महंगा या सस्ता होने से इसकी खरीददारी पर कोई असर नहीं पड़ता.

चार दिवसीय छठ अनुष्ठान के पहले दिन कद्दू की खरीदारी को उमड़ी भीड़

'पूजन सामग्री खरीदते समय दाम मुद्दा नहीं'
खरीरदारी करने आई व्रती ने बताया कि छठ पर्व की महत्ता को देखते हुए पूजन सामग्री खरीदते समय दाम मुद्दा नहीं होता. इसी वजह से बाजार में छठ के समय पूजा से संबंधित सामानों के दाम आसमान छूने लगते हैं.

कद्दू बेचते विक्रेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details