बेगूसराय: बलिया नगर पंचायत में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आसपास के नगर पंचायत के वार्ड 3 से 15 तक को पूरी तरह सील कर दिया गया है. क्षेत्र को प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन को लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है.
बेगूसराय: कंटेनमेंट जोन को किया गया सेनेटाइज, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
बेगूसराय में मंगलवार को कंटेनमेंट जोन को सेनेटाइज किया गया है. वहीं कंटेनमेंट जोन में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध
सभी रास्ते पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस जोन के अंतर्गत सभी दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं. कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध है. इतना ही नहीं मेडिकल और इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना पूर्ण प्रतिबंधित है.
ड्रोन कैमरे से निगरानी
इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की ओर से तीसरी आंख से निगरानी की जा रही है. वार्ड एक से लेकर 24 तक ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. दूसरी तरफ वार्ड 3 से 15 तक में सेनेटाइजेशन किया जा रहा है. इतना ही नहीं फायर ब्रिगेड मशीन से भी पूरे क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सेनेटाइजेशन किया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण का चेन टूट सके.