बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल पर यौन शोषण करने का आरोप

अटेंडेंट महिला कर्मी का आरोप है कि प्रिंसिपल ने उसे अपने घर पर खाना बनाने के लिए रखा था. इसी दौरान 3 साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

संजय मिश्रा, जांच अधिकारी
संजय मिश्रा, जांच अधिकारी

By

Published : Jun 30, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 9:07 AM IST

बेगूसरायःआयुर्वेदिक कॉलेज में संविदा पर कार्यरत अटेंडेंट महिला कर्मी ने कॉलेज के प्राचार्य पर 3 साल तक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

प्रिंसिपल के घर खाना बनाती थी महिला
पीड़िता का कहना कि वह अप्रैल 2017 से आउटसोर्सिंग के माध्यम से कॉलेज में अटेंडेंट का काम करती थी. उसी दौरान प्राचार्य उमा शंकर चतुर्वेदी ने उसे अपने घर पर खाना बनाने का काम दिया. उसके बाद वह उनके घर पर खाना बनाने लगी. इसी बीच प्राचार्य ने जबरन उससे शारीरिक संबंध बना लिया. साथ ही उससे शादी करने और सरकारी नौकरी देने का आश्वासन भी दिया.

संजय मिश्रा, जांच अधिकारी

न्याय के लिए महिला ने दिया आवेदन
महिला ने बताया कि इस बीच लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया गया. जब वह गर्भवती हो गई तो प्राचार्य गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगे, जब इसके लिए वो तैयार नहीं हुई तो उसे आउटसोर्सिंग से भी निकाल दिया गया. इसके बाद पीड़िता न्याय के लिए महिला थाने में आवेदन देने पहुंच गई.

ये भी पढ़ेंःकैमूर: मुखिया का फेसबुक अकाउंट हैक, मैसेंजर चैट पर किया गया अभद्र भाषा का इस्तेमाल

पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, इस मामले में महिला थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. महिला के आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई है. बहरहाल महिला कर्मी के जरिए प्राचार्य पर लगाए गए इस आरोप की बात पूरे शहर में आग की तरह फैल गई है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details