बेगूसराय:मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए पूरे बिहार में 3 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत बेगूसराय में शुक्रवार को कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में की गई. बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी.
बैठक में 9 जनवरी से 1 फरवरी तक मंडल प्रशिक्षण शिविर और 4 फरवरी से 14 फरवरी तक जिला प्रशिक्षण शिविर लगाने पर चर्चा हुई. 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच प्रशिक्षण शिविर और मंडल कार्यसमिति की बैठक के जरिए कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों को पूरा करने के लिए कहा जाएगा.
यूपीए सरकार विवादों और घोटालों में घिरीं रही
जिला कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय पशुपालन मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और पहले की यूपीए की सरकार में बड़ा अंतर है. यूपीए की सरकार विवादों और घोटालों में घिरी रही, लेकिन मोदी सरकार उम्मीदों में घिरी है."
राम मंदिर के लिए धन जुटाएगी भाजपा
बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने कहा "राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से 27 फरवरी तक धन संग्रह के लिए भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर तक टोली बनाकर काम करेंगे. इससे जन आस्था के सबसे बड़े केंद्र राम मंदिर के निर्माण में हम लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित होगी."
विधान पार्षद रजनीश कुमार ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा "31 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को बूथ स्तर तक सुने जाने की व्यवस्था करनी है. 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि शक्ति केन्द्र, सह शक्ति केन्द्र और बूथों पर मनाने की तैयारी की जा रही है."
गौरतलब है कि जिला कार्यसमिति की बैठक बिक्रमपुर स्थित एक निजी कॉलेज में हुआ है. बैठक में भाजपा के सभी नव निर्वाचित विधायक के अलावा कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह मीडिया कर्मियों को कार्यक्रम का कवरेज करने से रोकने के साथ बदसलूकी करते दिखे.