बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: हत्या या आत्महत्या के बीच अटका पड़ा नवविवाहिता की मौत का मामला, पुलिस जांच में जुटी - मानसिक परेशानी बना मौत का कारण

बिहार के बेगूसराय से एक महिला की मौत का मामला देखने को मिला है. घटना के बारे में बताया गया कि महिला का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया. मृतक महिला के पति का आरोप है कि उसकी भाभी और भाई ने उसकी हत्या की है.

बेगूसराय
हत्या या आत्महत्या के बीच अटका पड़ा मामला

By

Published : Jan 16, 2021, 7:44 AM IST

बेगूसराय: जिले में एक नवविवाहित महिला की मौत का मामला, घटना के कई घंटे बाद भी नहीं सुलझ पाया है. हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा ये मामला बलिया थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की शाम महिला का शव पंखे से लटका मिला था. पति का आरोप है कि उसकी भाभी और भाई ने उसकी हत्या की है.

मानसिक परेशानी बना मौत का कारण
मौत के इस मामले में कहा जाता है कि पिछले कई दिन से भाई और भाभी के द्वारा महिला के चरित्र पर कीचड़ उछाल जा रहा था और कहा जा रहा था कि इसका ऑडियो सब को सुना देंगे. जिससे महिला मानसिक रूप से परेशान थी. इसी सिलसिले में महिला का शव गुरुवार को पंखे से लटका हुआ पाया गया. घटना बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर वार्ड नंबर एक की है. मृतक महिला की पहचान इसी गांव के रहने वाले प्रशांत कुमार की लगभग 24 वर्षीय पत्नी रजनी कुमारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें.आज शुरू होगा देशव्यापी टीकाकरण

'तीन दिन पूर्व से ही गलत आरोप लगाकर उसकी भाभी द्वारा लगातार मृतिका को टॉर्चर किया जा रहा था. गुरुवार को बाजार से लौटते ही जब वह अपने घर पंहुचा तो उसने अपने पत्नी का शव पंखे से झूलते हुए पाया. जिसके बाद आनन फानन में में महिला को इलाज के लिए बलिया पीएसची में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जहां गुरुवार की रात महिला की मौत हो गई'.-प्रशांत, मृतका का पति

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बलिया थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज घटना के कारणों सहित अन्य जांच में जुट गई है. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, बलिया पुलिस इसे आत्माहत्या का मामला बता रही है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ पायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details