बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवविवाहिता की मौत मामले में ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज - Allegations of abetment of suicide on in law side

खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों 25 वर्षीय महिला की अत्महत्या मामले में मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर आत्महत्या को लेकर उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Feb 21, 2021, 6:05 PM IST

बेगूसराय:खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों 25 वर्षीय महिला की अत्महत्या मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर आत्महत्या को लेकर उकसाने का मामला दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 15 फरवरी को चकवा गांव निवासी पप्पू दास की पत्नी गीता देवी का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला था. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, अबतक मृतका की पोस्मार्टम रिपोर्ट नहीं आने के चलते मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ससुराल वाले फरार
मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता के शव मिलने के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए. वहीं, मृतका के पिता ने इस मामले में 6 दिन बाद खोदावंदपुर थाना में गीता देवी के मौत के मामले में आत्महत्या को लेकर उकसाने का मामला दर्ज करवाया. इधर स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का स्पष्ट पता चल पाएगा. सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details