बेगूसराय:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जागरुकता कार्यक्रम जारी है. स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. सभी प्रखंडों में लगातार जीविका महिला ग्राम संगठनों की ओर से जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में डोर-टू-डोर विजीट, पदयात्रा, रैली, मेंहदी प्रतियोगित, कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.
बेगूसराय: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च
स्वीप के तहत बेगूसराय में लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस क्रम में मेहंदी, रंगोली और घर-घर जाकर लोगों से मतदान की अपील की जा रही है.
स्वीप के तहत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के स्तर से जारी मतदान आमंत्रण पत्र भी वितरित किया गया. जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक तरूण कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे जागरुकता अभियान तेज किया जा रहा है.
लोगों को दिलाई गई मतदान की शपथ
मौके पर जीविका दीदियों द्वारा न केवल स्वयं मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया गया, बल्कि समाज के सभी वर्गों के मतदाताओं से बिना किसी लोभ और प्रभाव के स्वतंत्र होकर मतदान करने की अपील की गई. इस दौरान आमजनों को कोरोना से बचाव के सभी तरीकों को अपनाते हुए मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया. बरौनी प्रखंड की जीविका दीदियों के द्वारा एक आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान के संदेशों को आम जन से साझा किया गया. वहीं, मंसूरचक प्रखंड में गठित उज्ज्वल संकुल संघ की जीविका दीदियों ने मतदान में सबकी शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर एक आम बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में इस चुनाव में सबकी भागीदारी पर चर्चा की गयी.