बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पुलिस ने 13 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार (Candidates Arrested For Cheating In Constable Exam In Begusarai) किया है. जहां परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों ने अपने शर्ट में ब्लूटूथ लगा रखा था तो कुछ परीक्षार्थी मास्क के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर चोरी कर रहे थे. बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद बिहार द्वारा बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक के पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को लिखित परीक्षा ली गयी थी.
ये भी पढ़ेंःशिक्षक ने नंबर बढ़ाने के लिए 12 वीं की छात्रा को अकेले में बुलाया, फिर.....
जिला पुलिस की प्रवक्ता एवं मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि इन सभी परीक्षार्थियों द्वारा दोनों पालियों में ब्लूटूथ से चोरी किया जा रहा था, जिन्हें जांच के क्रम में रंगे हाथ पकड़ा गया. निशित प्रिया ने बताया कि जब इन सभी की जांच की गई तो कुछ अभ्यर्थियों ने शर्ट के अंदर ब्लूटूथ छुपा कर रखा था, तो कुछ अभ्यार्थी मास्क की आड़ में ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करते पकड़े गए. कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि 4 लोगों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःमुंह पर मास्क... कान में स्पीकर... बाहर से आंसर... चोरी का यह तरीका देख हो जाएंगे हैरान