बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः सड़क हादसों पर लगेगी लगाम, वाहन चालकों की आंखों की जांच के लिए शिविर - Road accident reduction initiative

बेगूसराय में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक बुलाई. इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी को हेलमेट, सील्ट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग आदि के संबंध में आवश्यक जांच को नियमित और सघनता से करने का निर्देश दिया गया.

परिवहन पदाधिकारी ने की बैठक
परिवहन पदाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Mar 28, 2021, 7:32 AM IST

बेगूसरायःबेगूसराय में जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष-सह-जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल कुमार सहित यातायात पुलिस उपाधीक्षक, मोटरयान निरीक्षक और एनएचआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की और जिला परिवहन पदाधिकारी को हेलमेट, सील्ट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग आदि के संबंध में आवश्यक जांच को नियमित और सघनता से करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ेंःअसम में तेजस्वी ने भोजपुरी में दिया भाषण, लोगों से कहा- रखिह हमार गमछा के लाज

नेत्र जांच शिविर लगाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने हर-हर महादेव चौक, जीरो माईल-बीहट के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर को अवैध तरीके से काटने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने और राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के विभिन्न हिस्सों में किए गए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए एनएचएआई प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को बस सहित विभिन्न वाहनों के ड्राइवरों के नियमित आंख जांच हेतु शिविर लगाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ेंः 1 साल बाद गया एयरपोर्ट से आज भरेगी एयर इंडिया की उड़ान, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

लापरवाहों से वसूले गए 6 करोड़ रुपये
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया गया कि जिला के विभिन्न हिस्सों में हेलमेट, सील्ट बेल्ट आदि के संबंध में लगातार जांच किया जा रहा है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले के सभी थानों से कुल 1,73,45,500 रुपये एवं परिवहन कार्यालय द्वारा ओवरलोडिंग को शामिल करते हुए कुल 6,05,05,066 रुपये वसूले गये. खतरनाक ड्राईविंग करने वाले 3 चालकों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी अनुज्ञप्ति निलंबित की गयी. उन्होंने यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता प्रसार हेतु शिक्षा विभाग आदि के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details