बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः व्यवसायियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च, उग्र आंदोलन की चेतावनी - district administration

पिछले 6 महीने में कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें व्यवसायियों को निशाना बनाकर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इन संगीन मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इसतरह बढ़ते अपराध के विरोध में व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया.

उग्र आंदोलन

By

Published : Nov 17, 2019, 6:28 PM IST

बेगूसरायःजिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर रविवार को व्यवसायी जिला प्रशासन के विरोध में सड़क पर उतर आए. इसके साथ ही व्यवसायियों ने जिला प्रशासन का अर्थी जुलूस निकाला और बाद में पुतला दहन भी किया.

जिला प्रशासन का अर्थी जुलूस
व्यवसायियों का आरोप है कि बेगूसराय के व्यवसायी अब पूरी तरह से असुरक्षित हो चुके हैं और भय के साए में जीने को विवश हैं. लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. पिछले दिनों दिनदहाड़े अपराधियों ने गड़हरा थाना क्षेत्र के ठाकुरिचक में तकरीबन 4 करोड़ से अधिक मूल्य का सोना लूट लिया. इस लूटपाट के दौरान अपराधियों ने 3 लोगों को गोली भी मार दी थी. जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.

व्यवसायियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च
उग्र आंदोलनपिछले 6 महीने में कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें व्यवसायियों को निशाना बनाकर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इन संगीन मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. व्यवसायियों ने कहा कि प्रशासन अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में हम उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details