बेगूसराय:बेगूसराय में अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बेखौफ अपराधियों ने सिंघौल थाना क्षेत्र के इटावा गांव में बीती रात किराना व्यवसाई की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. हत्या के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा भी किया है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
बेगूसराय: किराना व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या - मटिहानी के विधायक
बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र के इटावा गांव में बीती देर रात किराना व्यवसायी की हत्या कर दी गई. हत्या के कई घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. वहीं घटना के विरोध में बुधवार को आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 स्थित हरहर महादेव चौक पर घंटो सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
व्यवसायी की हत्या
बेखौफ अपराधियों ने देर रात घर के सामने ही एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक की पहचान इटवा निवासी इंद्रजीत कुमार के पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि अपराधियों ने प्रमोद कुमार को घर के पास ही गोली मार दी. अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. परिजन आनन-फानन में प्रमोद को बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर गये जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस घटना पर मटिहानी के विधायक ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग की है. मटिहानी विधायक ने कहा है कि बेगूसराय में अपराधी बेखौफ हो गए है, उनके ऊपर पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है. घटना के बाद सिंघौल थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.