बेगूसरायः जिले में उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. साथ ही मौके से शराब बनाने का उपकरण भी जब्त किया गया. पुलिस ने चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत श्रीपुर और खंजापुर गांव देसी शराब के कारोबार का खुलासा किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बताया जाता है कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर और खंजापुर गांव में संजय कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा कई महीनों से महुआ शराब बनाकर बेचने का काम किया जा रहा था. उत्पाद पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. उसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गई.