बेगूसराय:बलिया बाजार में बने कंटेनमेंट जोन को मुक्त करने के लिए व्यवसायिक संघ ने डीएम से गुहार लगाई है. बता दें बलिया अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर के उद्घाटन के बाद डीएम अरविंद कुमार वर्मा से बलिया के व्यवसायिक अरुण महतो कुंदन रस्तोगी राजेश अंबेस्ट ने मुलाकात की.
डीएम को सौंपा गया पत्र
इस दौरान व्यवसायिक संघ ने मांग पत्र सौंप कर बलिया बाजार को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने की गुहार लगाई है. व्यवसायियों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बीते 6 जुलाई को ही बलिया बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. लेकिन 28 दिन बीत जाने के बाद भी बलिया बाजार को कंटेनमेंट जोन से मुक्त नहीं किया जा सका है.
डीएम से बात करते व्यवसायिक संघ के सदस्य भुखमरी की स्थिति उत्पन्न
इसकी वजह से छोटे-छोटे व्यवसायी, फुटकर, दुकानदार, कामगर मजदूर, मोटिया मजदूर को रोजगार नहीं मिलने के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. वहीं दुकानदारों के सामान भी खराब होने लगे हैं. लगभग सभी व्यवसायी आर्थिक बदहाली का शिकार हो चुके हैं. जिसे देखते हुए बलिया बाजार को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जाए.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने भरोसा दिलाया कि इस दिशा में अविलंब विचार-विमर्श किया जाएगा. बशर्ते दुकानदार कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें.
कंटेनमेंट जोन को मुक्त करने की लगाई गुहार डीएम ने कहा कि निर्देश का पालन नहीं किये जाने पर दुकानदार कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें. इस मौके पर एएसपी अंजनी कुमार सिंह, एसडीओ डॉक्टर उत्तम कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय मौजूद रहे.