बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: सड़क हादसे में महिला की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार - Death of woman

नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक स्थित ओवरब्रिज चढ़ने वाली सड़क पर महिला को एक अनियंत्रित बस ने कुचल डाला , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फलिहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

अनियंत्रित बस ने महिला को रौंदा
अनियंत्रित बस ने महिला को रौंदा

By

Published : Dec 12, 2020, 11:04 PM IST

बेगूसराय:जिले के नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि सड़क पार कर रही महिला को एक अनियंत्रित बस ने कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं बस चालकों हिरासत में लिया.

भागलपुर की निवासी थी महिला
मृतका की पहचान भागलपुर जिले के सोनबरसा गांव निवासी पंकज कुमार की पत्नी शांति देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में भाग लेने बेगूसराय के मुफस्सिल थाना अंतर्गत अझौर गांव आई हुई थी. जहां से लौट कर वो बस पकड़ने बेगूसराय आई हुई थी. इसी दौरान अनियंत्रित बस ने उसे रौंद डाला जिसकी मौके पर मौत हो गई.

अनियंत्रित बस ने महिला को रौंदा

फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. वहीं, बस चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details