बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: शिक्षिका के घर से 9 लाख के जेवरात और नकद की चोरी - Theft in Begusarai's Nirala Mohalla

चोरों ने रतनपुर ओपी में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. निराला मोहल्ला की रहने वाली नूतन कुमारी के घर से चोरों ने 9 लाख रुपए से अधिक की चोरी कर ली.

बेगूसराय में शिक्षिका को घर चोरी
शिक्षिका के घर चोरी

By

Published : Jan 19, 2021, 2:00 PM IST

बेगूसराय: रतनपुर ओपी क्षेत्र के निराला नगर मोहल्ला में चोरोंने एक शिक्षिका के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने शिक्षिका नूतन कुमारी के घर से लगभग 9 रुपए के जेवरात और भारी मात्रा में नगद रुपए की चोरी की.

यह भी पढे़ं: पुण्यतिथि पर रोहित वेमुला को किया याद, बोले छात्र नेता- 'हुई थी सांस्थानिक हत्या'

बंद घर से चोरों ने उड़ाए 9 रुपए से अधिक का सामान
पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ 15 जनवरी को विद्यालय गई थी. उसी दिन अपने मायके गोपालपुर में रुक गई. 16 जनवरी को जब स्कूल का काम निपटाकर घर वापस आई तो घर में हुए चोरी का पता चला. शिक्षिका ने दिए अपने आवेदन में बताया कि गोदरेज टूटा हुआ था. सारे सामान बिखड़े पड़े थे. चोरों ने घर से सोने की तीन चेन, छह अंगूठी, सात कान की बाली, एक हीरे की अंगूठी, दस पीस गुल्फी, आधा किलो चांदी सहित 10 पीस साड़ी की चोरी कर ली.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: जनवादी नौजवान सभा ने रोजगार संघर्ष संकल्प जत्था निकाला

वहीं, पुलिसने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details