बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: जमीन विवाद में दबंगों ने महादलित परिवार के घर में लगाई आग - बेगूसराय

गुरुवार की रात एक महादलित परिवार के घर में आग लगने से अनाज सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि जमीन विवाद की वजह से दबंगों ने देर रात इस अगलगी की घटना को अंजाम दिया है.

begusarai
बेगूसराय

By

Published : Sep 18, 2020, 3:42 PM IST

बेगूसराय:जिले में गुरुवार की रात एक महादलित परिवार के घर में आग लगने से अनाज सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि जमीन विवाद की वजह से दबंगों ने देर रात इस अगलगी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित मुन्नी देवी का कहना है कि गांव के ही प्रकाश सिंह और सुमन सिंह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वह लोग बिना मापी कराए जमीन को दखल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बात का विरोध करने पर दबंगों ने देर रात पेट्रोल छिड़ककर इनके घर में आग लगा दी.

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस छानबीन के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर यह आग लगाई गई थी या किसी कारणवश आग लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details