बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय : अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पुलिस से हाथापाई - ईटीवी भारत न्यूज

Begusarai News बेगूसराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान (Bulldozer on illegal encroachment in Begusarai) चलाया गया. शहर के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी गांव में अभियान चलाया गया. अतिक्रमण का विरोध कर रहे कुछ लोगों के द्वारा पुलिस के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की घटना को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर
बेगूसराय में मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : Dec 2, 2022, 10:27 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसरायमें शुक्रवार को जिला प्रसाशन के द्वारा अतिक्रमण (Encroachment by administration in Begusarai) हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी गांव में सड़क की गैरमजरूआ आम जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. इस दौरान अधिकारियों के साथ कई थाने की पुलिस मौके पर मौजूद थी. अतिक्रमण का विरोध कर रहे कुछ लोगों के द्वारा पुलिस के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की घटना को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर लाठियां चटकाई गई. इसको लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.

ये भी पढ़ें : Murder In Begusarai: बेगूसराय में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अतिक्रमण हटाने को लेकर अफरातफरी :बड़ी संख्या में पुलिस बल और पदाधिकारी के नेतृत्व में आज अतिक्रमण हटाने का काम करने के लिए पुलिस पहुंची थी. जिसका विरोध स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा किया गया. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर अतिक्रमण हटाने का काम किया. इस मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. बुलडोजर ने अतिक्रमण की गई जमीन पर बने मकान को तोड़ कर हटा दिया गया.

सागी मौजे से हटा अतिक्रमण :पुलिस ने कुछ लोगों को अपने कब्जे में लेकर अतिक्रमण हटाने का काम किया. बताते चले खोदावंदपुर प्रखंड के सागी मौजे में खेसरा संख्या 399 थाना संख्या 82 गैर मजरूआ आम सड़क की भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया था. अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल के द्वारा एक आदेश पारित कर अतिक्रमण जमीन को खाली कराने का आदेश दिया गया था.


ये भी पढ़ें : बेगूसराय: ईख के खेत में मिला महिला का अर्धनग्न शव, सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details