बेगूसराय:बिहार के बेगूसरायमें शुक्रवार को जिला प्रसाशन के द्वारा अतिक्रमण (Encroachment by administration in Begusarai) हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी गांव में सड़क की गैरमजरूआ आम जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. इस दौरान अधिकारियों के साथ कई थाने की पुलिस मौके पर मौजूद थी. अतिक्रमण का विरोध कर रहे कुछ लोगों के द्वारा पुलिस के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की घटना को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर लाठियां चटकाई गई. इसको लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.
ये भी पढ़ें : Murder In Begusarai: बेगूसराय में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अतिक्रमण हटाने को लेकर अफरातफरी :बड़ी संख्या में पुलिस बल और पदाधिकारी के नेतृत्व में आज अतिक्रमण हटाने का काम करने के लिए पुलिस पहुंची थी. जिसका विरोध स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा किया गया. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर अतिक्रमण हटाने का काम किया. इस मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. बुलडोजर ने अतिक्रमण की गई जमीन पर बने मकान को तोड़ कर हटा दिया गया.