बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में रेल हादसाटल गया. लोहियानगर गुमटी के पास एक भैंसा मालगाड़ी के सामने आ (Buffalo came in front of goods train in Begusarai) गयी. ड्राइवर की सूझबूझ के कारण हादसा होने से बच गया. इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया गया, लेकिन तब तक तकरीबन आधा किलोमीटर तक मालगाड़ी में फसीं भैंस घसिटती रही. घटना बेगूसराय के लाखो स्टेशन के बीच लोहिया नगर गुमटी के समीप की है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में पैसेंजर ट्रेन में फंसी बाइक, बाल-बाल टला बड़ा रेल हादसा टला
खगड़िया से बेगूसराय जा रही था मालगाड़ी :इस घटना के बाद लोहियानगर गुमटी काफी देर तक बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. घटना बेगूसराय के लाखो स्टेशन के बीच लोहिया नगर गुमटी के समीप की है. खातोपुर और महमदपुर के समीप रेलवे ट्रैक के आसपास कुछ लोग भैंस को चरा रहे थे. और इसी दौरान खगड़िया से बेगूसराय की ओर एक मालगाड़ी आ रही थी. इस दौरान ड्राइवर के हॉर्न देने के बावजूद भी भैंस रेल ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने आ गयी. जिससे यह हादसा हुआ. गनीमत यह रही की रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ