बेगूसरायः जिले में बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क संगठन ने अयोध्या में मिल रहे बुद्ध की विरासत को नष्ट करने का सरकार पर आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन हड़ताली चौक पर किया गया. कार्यकर्ताओं ने साकेत अयोध्या में समतलीकरण के दौरान मिल रहे बुद्ध मूर्तियों और बौद्ध चक्र को सहेजने की मांग की.
'पुरातत्व विभाग संरक्षित करे सामान'
संस्था के कार्यकर्ताओं ने कहा कि साकेत में मिल रही बुद्ध की मूर्तियों और चक्र इस बात का प्रमाण है कि अयोध्या में बौद्ध विहार था. उन्होंने कहा कि साकेत में राम मंदिर नहीं था. इसलिए वहां तत्काल प्रभाव से खुदाई का काम रोक देना चाहिए. साथ ही पुरातत्व विभाग समतली करने के दौरान मिल रही चीजों को संरक्षित करे.
विरासत को बचाने की पूरी कोशिश
प्रदर्शन कर रहे संस्था के सदस्यों ने बताया कि उनकी संस्था इसके लिए लगातार चरणबद्ध आंदोलन कर रही है. उन्होंने कहा कि वे इस विरासत को बचाने की पूरी कोशिश करेंगे.