बेगूसरायःकोरोना वायरस के कारण जहां लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं जिले में आपराधिक वारदात कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. अपराधी अपने हर वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो रहे है. जिले से 3 अलग-अलग घटनाएं सामने आई है.
14 वर्षीय लड़की की गला रेत कर हत्या
पहली घटना लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के लोहिया नगर मोहल्ले की है. जहां एक 14 वर्षीय लड़की की गला रेत कर हत्या और उसकी मां की रहस्यमय तरीके से जहर खाने का मामला सामने आया है. इस घटना में जहर खाने वाली मां जिंदगी और मौत से जूझ रही है. इस घटना के 15 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है और यह पूरा मामला एक रहस्य बना हुआ है.