बेगूसराय: बेगूसराय (Begusarai News) के नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल में इस घटना को जीजा ने अंजाम दिया. साले को घुमाने के बहाने ले गया और फिर पुल से नीचे उफनाती नदी में फेंक दिया. घटना के बाद युवक तैरता हुआ नीमा चांदपुर थाना क्षेत्र के अझौर गांव पहुंच गया जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.
यह भी पढ़ें-बेगूसराय में दबंगों की दबंगई, लोहे के रॉड से युवक को पीटा और दो को मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मयूर विहार दिल्ली के रहने वाले राजू प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार अपने जीजा के घर नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी घूमने आया था. जहां उसके जीजा कुणाल कुमार जो पेशे से एमआर का काम करता है, अपने दो दोस्तों के साथ उसे घुमाने के बहाने छतौना पुल लेकर आया.
छतौना पुल पर से साले को जीजा ने उफनती नदी में मरने के लिए फेंक दिया. पर होनी को कुछ और मंजूर था. पीड़ित संतोष कुमार कई किलोमीटर तक तैरते हुए नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर गांव में बाहर निकला. जहां उसने अपनी आप बीती लोगो को बताई. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.
युवक ने बताया कि उसके अपने ही जीजा ने उसे नदी में फेंक दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक दो भाई बहन हैं. संपत्ति हथियाने के इरादे ने इस घटना को अंजाम दिया. पूरी वारदात को देख प्रतित होता है कि जीजा पिछले कई दिनों से हत्या की साजिश रच रहा था.
इस संबंध में नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के प्रभारी अमितकांत ने बताया कि लड़के के पिता दिल्ली में सरकारी नौकरी करते हैं. वहीं लड़का अपनी इकलौती बहन से मिलने आया हुआ था. तभी लड़के के जीजा ने संपत्ति हड़पने की नीयत से अपने साले को नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल घुमाने ले जाने के बहाने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया. नीमा चांदपुरा थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.