बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: 12 केंद्रों पर आयोजित BPSC परीक्षा में शामिल हुए दस हजार छात्र - चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

बीपीएससी परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से भारी भरकम सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. बीपीएससी परिक्षा के संबंध में जिले में वरीय अधिकारी लगातार परिक्षा केंद्रों पर तैनात दिखे.

BPSC परीक्षा में शामिल हुए दस हजार छात्र

By

Published : Oct 15, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 7:13 PM IST

बेगूसराय: जिले में आयोजित हुई बीपीएससी की पीटी परीक्षा में 10 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया. बेगूसराय में 12 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई है.

BPSC परीक्षा में शामिल हुए छात्र

प्रशासन ने किए थे भारी भरकम सुरक्षा के इंतजाम
बीपीएससी परीक्षा को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से भारी भरकम सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. बीपीएससी परिक्षा के संबंध में जिले में वरीय अधिकारी लगातार परिक्षा केंद्रों पर गस्ती करते देखे गए. बेगूसराय जिले के बारह परीक्षा केंद्रों पर दस हजार परीक्षार्थी बीपीएससी पीटी परीक्षा में शामिल हुए. शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की भारी मात्रा में तैनाती की गई थी. बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर कल से ही हजारों छात्र बेगूसराय पहुंचने शुरू हो गए थे.

12 केंद्रों पर आयोजित BPSC परीक्षा में शामिल हुए दस हजार छात्र

अधिकारियों की निगरानी में संपन्न हुई परिक्षा
बीपीएससी परीक्षा अपने निर्धारित समय 12 से 2 बजे पर आयोजित हुई. हालांकि, छात्र-छात्राओं को 2 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश लेने का निर्देश दिया गया था. जिला प्रशासन कि ओर से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. बिहार के कई जिलों में परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. वरीय अधिकारी लगातार परीक्षा के दौरान गस्ती करते नजर आए और पल-पल की अपडेट जिलाधिकारी और एसपी को देते रहे.

संजीव चौधरी,एसडीएम
Last Updated : Oct 15, 2019, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details