बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी (Boyfriend Beaten By Girlfriend Family In Begusarai) को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया और उसे बंधक बना लिया. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी का हाथ पैर बांधकर घंटों बंधक बनाकर रखने और पिटाई किये जाने की बात सामने आई है. मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र (Khodavandpur Police Station) की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: नशे में धुत युवक का हाई वोल्टोज ड्रामा, पुलिसकर्मियों को पीटा और जमकर दी गाली
ग्रामीण चिकित्सक की पिटाईःवीडियो के संबंध में बताया गया है कि एक ग्रामीण चिकित्सक सुशील कुमार रविवार की देर रात अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इसकी सूचना युवती के परिजनों को हो गई. उसी दौरान प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी को पकड़ लिया गया और उसके हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई की गई. सुशील कुमार ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन वो उन लोगों के चंगुल से नहीं निकल सका.
दो लोगों को किया पुलसि के हवालेः इस दौरान आशिक लगातार छोड़ देने की गुहार लगाता रहा था पर लोग मामने को तैयार नहीं थे. वायरल वीडियो में हाथ पैर बंधा आशिक लोगों के सामने बेबस दिखाई पड़ रहा था. इस बीच आशिक को छुड़ाने उसके कुछ दोस्त स्विफ्ट डिजायर से वहां पहुंचे थे, जिसमें दो लोगों को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिसः फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खोदावंदपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है, हालांकि इस संबंध में खोदावंदपुर थाना प्रभारी से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.