बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 साल की 'मोहब्बत' के बाद भी जब नहीं मानी लड़की, तो उसके घर में जाकर 'साजन' ने खुद को मारी गोली - Youth commits suicide after failing in love

बेगूसराय (Begusarai) में 25 वर्षीय एक युवक ने उस लड़की के घर में घुसकर खुद को गोली मार ली, जिसे वह 4 साल से प्यार करता था. लड़की की मां के मुताबिक वह उसकी बेटी से जबरन शादी करना चाहता था, जबकि हमलोगों ने पहले ही ऐसा करने से मना कर दिया था.

Begusarai
Begusarai

By

Published : Sep 9, 2021, 7:33 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में एक युवक ने मोहब्बत में नाकाम रहने पर खुद को गोली मारकर जान दे दी. शादी करने से इनकार करने पर एकतरफा प्यार में पागल इस प्रेमी ने लड़की के घर में जाकर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर चंदपुरा गांव की है.

ये भी पढ़ें: दूसरी शादी के लिए पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर शौचालय की टंकी में फेंका

बताया जाता है कि मृतक साजन कुमार का पिछले 4 सालों से उसी गांव की एक लड़की को प्रेम करता था. युवक उससे शादी करना चाहता था और कई बार इसको लेकर लड़की के घरवालों से बात भी की, लेकिन बात नहीं बनी.

युवक ने की खुदकुशी

इसी बीच लड़की की शादी कहीं और लगने लगी, जिससे साजन नाराज हो गया. गुरुवार को लड़की जब घर में थी, तभी वह उसके घर आ धमका. पहले तो उसके साथ शादी की जिद करने लगा, फिर पिस्तौल दिखाकर शादी की धमकी देने लगा लेकिन लड़की नहीं मानी. आखिरकार उसने खुद को गोली मार ली.

लड़की की मां के मुताबिक जब वो घर में नहीं थी, तभी लड़का वहां पहुंचा और लड़की के सिर पर पिस्तौल सटाकर उससे शादी की जिद करने लगा. इस दौरान लड़के ने धमकी दी कि ऐसा नहीं करने पर वो लड़की और खुद को गोली मार लेगा. इसी बीच लड़की की बहन ने वहां से भागकर अपनी मां को सारी बातें बताई.

इसके बाद लड़की की मां भी वहां पहुंच गई और उसने लड़के को ऐसा नहीं करने को कहा, लेकिन तभी लड़के ने अपने पास मौजूद पिस्तौल से अपने सिर पर गोली मार ली. जिसके बाद मौके पर उसकी मौत हो गई. लड़की की मां की मानें तो साजन बहुत दिनों से उसकी बेटी पर जबरन शादी का दबाव डाल रहा था.

ये भी पढ़ें:VIDEO : मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से मंदिर में की शादी, चंदा बीबी से बनी चंदा...धर्म भी बदला

वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजीव लाल ने बताया कि प्यार में असफल होने के कारण ही प्रेमी ने लड़की के घर पहुंचकर खुद को गोली मार ली. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही लड़की और उसकी मां को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details