बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, परिजनों ने थाने में किया हंगामा - नावकोठी थाना

रितेश कुमार अपने नानी घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. लेकिन अचानक 31 अगस्त को वह गायब हो गया. जिसके बाद परिजनों ने नावकोठी थाना में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था.

युवक का शव

By

Published : Sep 4, 2019, 9:00 AM IST

बेगूसराय:जिले में बुधवार सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना कोठी थाना क्षेत्र के राजाकपूर बहियार की है. मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र निवासी विजय पासवान के पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है.

जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
रितेश कुमार अपने नानी घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. लेकिन अचानक 31 अगस्त को वह गायब हो गया. जिसके बाद परिजन ने नावकोठी थाना में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था. परिजनों ने नावकोठी थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 3 सितंबर को नावकोठी थाना गेट के समीप सड़क जाम करके जमकर आगजनी और विरोध प्रदर्शन किया था.

परिजन का बयान

प्रेम प्रसंग में की गई हत्या
इसके साथ ही परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अगर सही समय पर पुलिस तत्परता दिखाती तो आज युवक की हत्या नहीं होती. जिसके बाद नावकोठी पुलिस ने बुधवार अहले सुबह राजाकपुर बहियार से रितेश कुमार का शव बरामद किया. वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details