बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव - बेगूसराय न्यूज

सोमवार की शाम 6 बजे घर से लापता किशोर का शव गांव के ही बागान में पेड़ से लटका मिला. परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

raw
raw

By

Published : May 11, 2021, 11:59 AM IST

बेगूसराय:जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर का एक किशोर सोमवार की शाम 6 बजे घर से लापता हो गया था. परिजन मामूली तौर पर खोजबीन करके सो गए. किशोर का नाम नीतीश कुमार बताया गया है.

मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि नीतीश का शवएक पेड़ से लटका हुआ है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-पटना: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रैक्टर के तहखाने में छुपाकर हो रही थी सप्लाई

पिता ने हत्या का लगाया आरोप
मृतक की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर वार्ड 6 निवासी हरिराम दास के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. मृतक के पिता के मुताबिक उनके बेटे की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि घर से अचानक सोमवार की शाम किशोर लापता हो गया था. हम लोगों ने उसकी खोज की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह में शौच के लिए गए ग्रामीणों ने उसकी मौत की सूचना दी.

ये भी पढ़ें-छपरा: कुएं से मिला शादी समारोह में गये युवक का शव

जांच में जुटी पुलिस
खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया मृतक नीतीश का शव सहजन के छिलके की रस्सी के सहारे आम के पेड़ से लटका बरामद किया गया है. मामला संदेहास्पद लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details