बेगूसराय:जिले के गढ़पुरा प्रखंड स्थित मां लक्ष्मी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति धरमपुर के माध्यम से शुक्रवार को बोनस और लाभांश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस द्वितीय बोनस वितरण समारोह में वर्ष 2014 से 2019 का लाभांश दुग्ध उत्पादकों के बीच वितरित किया गया. इस समारोह में कुल 2 लाख 43 हजार 718 रुपये वितरण किया गया.
बोनस का किया गया वितरण
इस संबंध में समिति के सचिव संजीत कुमार वर्मा ने बताया कि कुल 129 पशुपालकों और सदस्यों के बीच बोनस वितरण किया गया. वहीं 150 लोगों को मिल्क केन भी दिया गया. सबसे अधिक 8070 रुपये की बोनस की राशि धरमपुर के राम रतन महतो को दिया गया. मुख्य अतिथि बरौनी डेयरी के पथ संख्या 17 के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आधुनिक तरीके से पशुपालन और दुग्ध उत्पादन करना होगा.