बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बोनस वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन, 129 पशुपालक हुए लाभांवित - बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जिले में शुक्रवार को दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति धरमपुर के माध्यम से बोनस और लाभांश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 129 पशुपालकों और सदस्यों के बीच बोनस वितरण किया गया.

 bonus distribution program
पशुपालकों को किया गया लाभांवित

By

Published : Oct 24, 2020, 8:06 AM IST

बेगूसराय:जिले के गढ़पुरा प्रखंड स्थित मां लक्ष्मी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति धरमपुर के माध्यम से शुक्रवार को बोनस और लाभांश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस द्वितीय बोनस वितरण समारोह में वर्ष 2014 से 2019 का लाभांश दुग्ध उत्पादकों के बीच वितरित किया गया. इस समारोह में कुल 2 लाख 43 हजार 718 रुपये वितरण किया गया.

बोनस का किया गया वितरण
इस संबंध में समिति के सचिव संजीत कुमार वर्मा ने बताया कि कुल 129 पशुपालकों और सदस्यों के बीच बोनस वितरण किया गया. वहीं 150 लोगों को मिल्क केन भी दिया गया. सबसे अधिक 8070 रुपये की बोनस की राशि धरमपुर के राम रतन महतो को दिया गया. मुख्य अतिथि बरौनी डेयरी के पथ संख्या 17 के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आधुनिक तरीके से पशुपालन और दुग्ध उत्पादन करना होगा.

बरौनी डेयरी किसानों की करती है सहायता
वैज्ञानिक तरीके से पशु पालन करने पर किसानों को अधिक मुनाफा होगा. उन्होंने कहा कि आए दिन जो भी किसान है उनके लिए डेयरी कई तरह की सुविधा देती है. यहां तक कि मृत्यु उपरांत भी बरौनी डेयरी किसानों की सहायता करती है. सामान्य मृत्यु होने पर सदस्य किसान को 25 हजार रुपये जबकि एक्सीडेंटल मृत्यु पर डेढ़ लाख रुपए सहायता के तौर पर देने का प्रावधान है.

कई पशुपालक किसान रहे मौजूद
इस दौरान बताया गया कि बरौनी डेयरी के जो भी सहयोग समिति है, दूध वहीं दें. इस मौके पर सुधा मित्र, आशुतोष मिश्रा, नीरज सिंह, समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, विनोद कुमार वर्मा समेत दर्जनों की संख्या में पशुपालक किसान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details