बेगूसराय: बंधुआ मजदूरी प्रथा (उन्मूलन) अधिनियम के अंतर्गत जिलास्तरीय बंधुआ मजदूर निगरानी समिति की बैठक आहूत की गई. इस अवसर पर श्रम अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा भुवन कुमार आदि मौजूद थे.
निगरानी समिति की बैठक
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बंधुआ मजदूरों के कल्याण के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं, उठाए जा रहे हैं. लेकिन, आवश्यकता इस बात की है कि समाज इस व्यवस्था के प्रति नकारात्मक रूख ना रखे तभी इसका खात्मा संभव हो सकेगा.