बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में बोलेरो ड्राइवर की मौत, बारात जा रहे 6 लोग गंभीर रूप से घायल - बेगूसराय सड़क हादसे में बोलेरो चालक की मौत

बेगूसराय में ट्रक से टक्कर में बोलेरो ड्राइवर की मौत (Bolero driver died in collision with truck in Begusarai) हो गई है. बताया जाता है कि बोलेरो पर सवार होकर ये लोग बारात से लौट रहे थे, तभी रास्ते में ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे में छह लोग घायल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में ट्रक और बोलेरो की टक्क
बेगूसराय में ट्रक और बोलेरो की टक्क

By

Published : Jul 14, 2022, 12:34 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident in begusarai) हुआ है. जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में बारात से लौट रही बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बोलेरो ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं बोलेरो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मामला रानी पेट्रोल पंप के पास एनएच 28 का है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: जैतपुर के लीची बागान में मिले कई मृत कौए, बर्ड फ्लू की आशंका

बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत: बताया जाता है कि कई बाराती सुबह 3 बजे लखीसराय के सूरजगढ़ा से बछबाड़ा के समसीपुर गांव वापस लौट रहा था. उसी समय बछवाड़ा में ट्रक और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर (Colloid In Truck And Bolero In Begusarai) हो गई. जिससे बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में बोलेरो चालक की मौत हो गई. वहीं छह लोग घायल हो गये. मृतक बोलेरो चालक की पहचान 40 वर्षीय लाल देव राय (पिता नंदलाल राय) के रूप में हुई है, जो बछवाड़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर लोदियाही गांव का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 1 की मौत 3 घायल, बोलेरो के उड़े परखच्चे

वहीं इस हादसे में घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जिसके बाद पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details