बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में मालगाड़ी से टकरायी बोलेरो, बड़ा हादसा टला

बेगूसराय में बोलेरो और पेट्रोल-डीजल ढोने वाले मालगाड़ी में टक्कर (Accident In Begusarai) हो गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बेगूसराय के बरौनी एनटीपीसी लिंक रेल लाइन पर यह हादसा हुआ था. पढ़ें पूरी खबर....

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jul 28, 2022, 1:33 PM IST

बेगूसराय: बिहार केबेगूसरायमें बड़ा रेल हादसा टल गया (Major train accident averted in Begusarai) है. जिले के बरौनी रेल थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी और एक बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसा बरौनी एनटीपीसी लिंक रेल लाइन के बीहट-इब्राहिमपुर टोला रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में देश का ऐसा एक मात्र स्टेशन जहां बिना सिग्नल के सरपट दौड़ती है ट्रेन

मानवरहित फाटक पर हादसा:बरौनी रिफाइनरी से निकली मालवाहक ट्रेन से मानवरहित फाटक (Accident near railway Crossing in barauni refinary) पर एक बोलेरो टकरा गई. इस घटना में बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि हादसे में वाहन चालक बाल-बाल बच गया. बताया जाता है कि आज सुबह बरौनी रिफाइनरी से मालवाहक ट्रेन निकली थी, तभी एफसीआई ओपी क्षेत्र के बीहट इब्राहिमपुर टोला के पास एक मानवरहित फाटक पर निजी कंपनी का माल वाहक पार कर रहा था. उसी समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इस टक्कर में बोलेरो पिकअप क्षतिग्रस्त होकर रेलवे लाइन किनारे गड्ढे में जा गिरी. घटना के बाद बोलेरो चालक वहां से फरार हो गया. वहीं सूचना पर आरपीएफ और एफसीआई ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल पुलिस बोलेरो के नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें-बक्सर में ट्रेन से गिरकर दो युवक हुए घायल, डॉक्टरों ने किया बनारस रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details