बेगूसराय: मंझौल कमला मिडिल स्कूल के पीछे से पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया. घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है.
देर शाम मिले शव की पहचान मंझौल पंचायत -1 के वार्ड 5 निवासी लालझरी पासवान के 45 वर्षीय पुत्र हरेराम पासवान के रूप में की गई .स्थानीय लोगों में व्यक्ति के नशेड़ी होने की चर्चा हो रही है. लोगों का मानना है कि शराब पीने से ही मौत हो गयी होगी.