बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में बड़ा नाव हादसा टला, बाढ़ का पानी पार करने के दौरान डूबी नाव - समिति सदस्य चंदन कुमार

बेगूसराय में डेंगीना नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार होकर नया गांव तीनमुहनी से सिंहपुर जा रहे थे. इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ने से नाव बीच पानी में ही डूब गई.

बड़ा नाव हादसा टला

By

Published : Sep 27, 2019, 11:33 PM IST

बेगूसरायः जिले में शुक्रवार को बड़ा नाव हादसा होते-होते बच गया. घटना मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के बलहपुर पंचायत की है. यहां छोटे नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार होकर बाढ़ का पानी पार कर रहे थे. नाव पर अधिक लोगों के सवार होने से बीच रास्ते में ही नाव का संतुलन बिगड़ गया, इससे नाव डूब गई. राहत की बात ये रही कि जहां हादसा हुआ वहां बाढ़ का पानी कम था. लोगों ने किसी तरह नाव से कूद कर अपनी जान बचाई.

बीच पानी में डूबी नाव

'हो सकता था बड़ा हादसा'
घटना उस वक्त घटी जब डेंगीना नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार होकर नया गांव तीनमुहनी से सिंहपुर जा रहे थे. इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ने से नाव बीच पानी में ही डूब गई. मामले में पंचायत के समिति सदस्य ने बताया कि क्षमता से अधिक लोगों को सवार होने के कारण कम पानी में नाव डूब गई. जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुआ. अगर अधिक पानी में नाव डूबती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पेश है रिपोर्ट

सबक नहीं ले रहा प्रशासन
बता दें कि बिहार के कई जिले भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं. बीच-बीच में कई जगहों से हादसे की खबरें आती रहती हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि हो रहे हादसे से भी प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहा है. सरकार और जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में उचित राहत सामग्री मुहैया कराने में नाकाम रही हैं. लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर आवागमन और जीविकोपार्जन कर रहे हैं. ऐसे में उचित संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details