बेगूसरायः जिला मुख्यालय स्थित बीएमपी मैदान में 170 महिला सिपाहियों के लिए पारण परेड का आयोजन किया गया. इस मौके बीएमपी के डीजी संजीव कुमार सिंघल के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी और महिला सिपाहियों के परिजन मौजूद रहे.
पिछले कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. सभी महिला सिपाही पटना जिला की हैं. डीजी संजीव कुमार सिंघल ने महिला सिपाहियों को नई जवाबदेही के लिए बधाई दी. डीजी ने कहा कि पुलिस कर्मियों की जिंदगी काफी मुश्किल भरी होती है. महिला पुलिसकर्मियों से काफी अपेक्षाएं होती है. महिला पुलिसकर्मी को अधिकारियों और जनता के दायित्व का निर्वहन के साथ-साथ घर की देखभाल भी करनी होती है.
बीएमपी डीजी संजीव कुमार सिंघल नारी सुरक्षा महिला पुलिस कर्मियों की प्राथमिकता
डीजी ने महिला पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि नारी रक्षा और असामाजिक तत्वों से निपटना भी आपकी प्राथमिकता होगी. जिसे आपको बेहतर ढंग से पूरा करना होगा. इस मौके पर डीजी ने महिला सिपाहियों को खास दिन के लिए शुभकामनाएं भी दी. वहीं, डीजी ने बेहतर भविष्य की मंगलकामना की.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट वरीय पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
महिला सिपाहियों के पारण परेड को संबोधित करते हुए डीजी संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि आपलोगों के लिए अब दाइत्व भरा दिन होगा. लोगों की अपेक्षाओं के साथ-साथ विभाग के नियम का पलान का जवाबदेही होगा. बीएमपीके मैदान में आयोजित पास आउट परेड के बाद महिला सिपाहियों में जहां खुशी देखी गई. खास मौके पर बीएमपी के आईजी मुख्यालय अरविंद ठाकुर, डीआईजी छत्रनील सिंह, बेगूसराय डीआईजी राजेश कुमार और एसपी अवकाश कुमार मौजूद थे.
पारण परेड में शामिल वरीय पुलिस अधिकारी