बेगूसराय:गढ़पुरा प्रखंड स्थित हाई स्कूल परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति के वार्ड सचिवों की प्रखंड स्तरीय बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने की.
तीन सूत्री मांग को लेकर बैठक
जिला उपाध्यक्ष ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोगों पूरे बिहार में एक लाख 14 हजार से अधिक हैं. जो बिना कोई मानदेय का काम कर रहे हैं. बताया गया कि हम लोगों की तीन सूत्री मांग है. जिसमें वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के वार्ड सचिव का पद स्थाई करने, वार्ड सचिव को सम्मानजनक मानदेय देने और वार्ड सचिव को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देने की है.
सौतेलापन व्यवहार कर रही सरकार
जिला संगठन प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि सरकार वार्ड सचिवों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है. वह हमसे काम तो करवा रही है. लेकिन उसके बदले में सरकार हमको क्या दे रही है. इसलिए सचिव को सरकार की ओर से जीविकोपार्जन के लिए नियमित वेतन मान देना होगा. यह हम सबका हक है अधिकार है.